 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
Dard Bhari Shayari
 |
Dard Bhari Shayari |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
💗💗💗
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
💗💗💗
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
💗💗💗
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
💗💗💗
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे;
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे;
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए;
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।
💗💗💗
दिल मेरा जो अगर रोया न होता;
हमने भी आँखों को भिगोया न होता;
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को;
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता।
💗💗💗
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है;
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है;
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर;
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है!
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
💗💗💗
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं;
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं;
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद;
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।
💗💗💗
खून बन कर मुनासिब नहीं दिल बहे;
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे;
तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे;
सुख ये पाया कि हमने बहुत दुःख सहे।
💗💗💗
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम;
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम;
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला;
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।
💗💗💗
न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता, क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
💗💗💗
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये, तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये, कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें, और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये।
💗💗💗
मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे, एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे, तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे।
💗💗💗
दिल के टूटने से नही होती है आवाज़, आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़, गम का कभी भी हो सकता है आगाज़, और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास।
💗💗💗
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं, हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं, दिल के दर्द सुनाएं तो किसको, जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
Dard Bhari Shayari In Hindi
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
अपनी आँखों के समंदर में उत्तर जाने दे, तेरा मुज़रिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे, ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको, सोचता हूँ कहूँ तुझसे, मगर जाने दे।
💗💗💗
कैसे बयान करें आलम दिल की बेबसी का, वो क्या समझे दर्द आंखों की इस नमी का, उनके चाहने वाले इतने हो गए हैं अब कि, उन्हे अब एहसास ही नहीं हमारी कमी का।
💗💗💗
जिंदगी भर दर्द से जीते रहे, दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे, कई बार सोचा कह दू हाल-ए-दिल उससे, पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे।
💗💗💗
दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना, अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना, कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं, फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना।
💗💗💗
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने, तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने, तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला, बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।
💗💗💗
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते, दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते, लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है, दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
💗💗💗
हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है, हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है, सब कुछ है यहाँ बस तू नही, इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
💗💗💗
वक्त नूर को बेनूर कर देता है, छोटे से जख्म को नासूर कर देता है, कौन चाहता है अपनों से दूर होना, लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।
💗💗💗
दर्द दे गए सितम भी दे गए, ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए, दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का, और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।
💗💗💗
आज फिर तेरी याद आयी बारिश को देख कर, दिल पे ज़ोर न रहा अपनी बेबसी को देख कर, रोये इस कदर तेरी याद में, कि बारिश भी थम गयी मेरी बारिश को देख कर।
💗💗💗
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है, बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है, किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो, पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।
💗💗💗
बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की, कोई किसी को टूट कर चाहता है, और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।
💗💗💗
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है, हम तन्हाई में बैठे रोते हैं, लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है।
💗💗💗
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं, इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं, झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी, इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं।
💗💗💗
वो तो अपने दर्द रो-रो कर सुनाते रहे, हमारी तन्हाईयों से आँखें चुराते रहे, और हमें बेवफ़ा का नाम मिला, क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे।
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
दर्द भरी शायरी
 |
दर्द भरी शायरी |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है
💗💗💗
हम भी फूलों की तरह अक्सर तनह रहते है
कभी टूट जाते है तो कभी कोई तोड़ देता है
💗💗💗
अँधेरा मिटा कर शहर छोड़ जाऊंगा
एक रोज़ फिर तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
💗💗💗
कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं होना
💗💗💗
मत छीन अपना नाममेरे लब से इस तरह
इस ने अनजान ज़िन्दगी मैं तेरा ही नाम तो है
💗💗💗
आ गया जिस रोज़ दिल को समझें मुझे
आप की ये बेरूखी किस काम की रह जाएगी
💗💗💗
मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है ज़िन्दगी
लेकिन सिर्फ सांस लेने को जीना तो नहीं कहते
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
💗💗💗
हर जख्म की आगोश मैं दर्द तुम्हारा है
हर दर्द मैं तस्कीन का एहसास भी तुम ही हो
💗💗💗
बिछड़ गए हम दोनों को बिच मैं ल कर
उसे मेरा मुझे उसका खुसार मार डाले गए
💗💗💗
मर के किसी को किया इलज़ाम दे अपनी मौत का
यहाँ सताने वाले भी अपने है और दफ़नाने वाले भी अपने है
💗💗💗
अकेले ही गुजारनी पड़ती है ज़िन्दगी
और तसलियाँ देते है जीना
💗💗💗
होंटो की हकीकत को न सज्मः हकीहत
दिल मैं उतर के देख कितने टूटे है हम
💗💗💗
नफरत करोगे तो भी आउंगा तेरे पास
देख तेरे बगैर रहने की आदत नहीं मुझे
💗💗💗
रह रह के मुझे इतना रुलाते क्यूँ हो
याद कर नही सकते तो याद आते क्यूँ हो
💗💗💗
मत पूछा करो रात भर जागने की वजह हमसे
मोहब्बत मैं कुछ सवालों के जवाब नहीं होते
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
Shayari Dard Bhari
 |
Shayari Dard Bhari |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
गहरी रात भी थी हम दर भी सकते थे
हम जो कहे ना सके वो कर भी सकते थे
तुम ने साथ छोड़ दिया हमारा ये भी ना सोचा
हम पागल थे तेरे लिए मर भी सकते थे
💗💗💗
दाद देते है हम तुम्हारे नज़र अंदाज़ करने के हुनर को
जिस ने भी सिखाया है वो उद्ताद कमाल का होगा
💗💗💗
मेरी मोहब्बातें भी अजीब थी मेरा फैज़ भी था कमाल पर
कभी सब कुछ मिला बिना तलब के तो कभी कुछ ना मिला सवाल पर
💗💗💗
कैसे करें बयाँ तुझसे दर्द की इन्तहा को अब्बास
अपनी ही निगाहों की नमी देख कर रो पड़े आज हम
💗💗💗
ज़िन्दगी यु भी कम है मोहब्बत के लिए
यु रूठ के वक़्त गुजारने की ज़रूरत किया है
💗💗💗
बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत इश्क मैं
कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा कर के रोया
💗💗💗
ज़रूरी तो नहीं ज़बान से कहे दिल की बात
ज़बान एक और भी होती है इज़हार मोहब्बत की
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
💗💗💗
हम अजनबी थे जब तुम बातें खूब किया करते थे
अब सना साईं है तो तुम हमको याद भी नहीं करते
💗💗💗
मोहब्बत वो हसीं गुनाह है जो मैंने तुझसे ख़ुशी से किया है
पर मोहब्बत में इंतज़ार वो सजा है सिर्फ इंतज़ार सिर्फ इंतज़ार सिर्फ इंतज़ार किया है
💗💗💗
बंसिरी से सीख ले ए ज़िन्दगी सबक जीने का
कितने छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती रहेती है
💗💗💗
बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम
रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर
💗💗💗
वो शक्स नज़र आये कभी तो उसे इतना कहेना
जिन को आदि कर दिया है अपना वो लोग बहुत याद करते है तुम्हें
💗💗💗
महेरबान बनके मिलो हो महेरबान बने रहेना
हमारी याद में रहेना चाहे जहाँ रहेना
💗💗💗
अगर तेरा अंदाज़ मोहब्बत देख ले कोई
रहा ना जाये उस से तेरी हसरत के बिगैर
💗💗💗
ये ना पूछ के शिकायेतें कितनी है तुम से
तो बता तेरा कोई और सितम बाकी तो नाही
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
Dard Bhare Status
 |
Dard Bhare Status |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ,
डरती हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी मेरा हर ख्वाब लिख दूँ।
💗💗💗
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
💗💗💗
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
💗💗💗
खामोश फ़िज़ा थी कोई साया न था,
इस शहर में मुझसा कोई आया न था,
किसी ज़ुल्म ने छीन ली हम से हमारी मोहब्बत,
हमने तो किसी का दिल दुखाया न था
💗💗💗
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
💗💗💗
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।
💗💗💗
दिल पर ज़ख्म कुछ ऐसे मिले,
फूलों पर भी सोया न गया,
दिल तो जलकर राख हो गया,
और आँखों से रोया भी न गया।
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
💗💗💗
सजा कैसी मिली हमको तुझसे दिल लगाने की,
रोना ही पड़ा जब कोशिश की मुस्कुराने की,
कौन बनेगा यहाँ मेरी दर्द भरी रातों का हमराज,
दर्द ही मिला है जो तूने कोशिश की आजमाने की।
💗💗💗
था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया ,
ज़िन्दगी भर रोने की कसम दे गया,
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया..
💗💗💗
वो खून बनके मेरी रगों में मचलता है,
करूँ जो आह तो लब से धुँआ निकलता है,
मोहब्बत का रिश्ता भी अजीब है यारों,
ये ऐसा घर है जो बरसात में भी जलता है।
💗💗💗
जख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे,
आँसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे,
ये मत पूछना किसने दर्द दिया,
वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे।
💗💗💗
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है।
💗💗💗
कोइ इस दर्द-ए-दिल की दवा ला दो मुझे,
किसी पे ऐतबार न करूँ वो हुनर सिखा दो मुझे,
वैसे मैं हर एक खेल का शौक रखता हूँ,
दिलों से खेलना भी कोई सिखा दो मुझे।
💗💗💗
ये क्या है, जो आँखों से रिसता है,
कुछ है भीतर, जो यूँ ही दुखता है,
कह सकता हूं, पर कहता भी नहीं,
कुछ है घायल, जो यहाँ सिसकता है।
💗💗💗
बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है,
तड़प उठता हूँ मैं दर्द के मारे,
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है,
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है।
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
Shayari Gam Bhari
 |
Shayari Gam Bhari |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
अश्कों का एक खुश्क दरिया बहता है मुझमें,
सैलाब है… मगर चुपचाप-सा रहता है मुझमें।
💗💗💗
ढूंढता रहा मैं इश्क को दिल की गहराई में,
कमबख्त मिला तो सही #दर्द में तन्हाई में।
💗💗💗
नज्म लिखूं आज कोई यह वक़्त का तकाजा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
छलक जाते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है।
💗💗💗
दिल को ऐसा दर्द मिला… जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं,
और कितने अश्क बहाऊँ अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं।
💗💗💗
उसकी हँसी में छुपे दर्द को महसूस तो कर,
वो तो यूँही हँस हँस के खुद को सजा देता है।
💗💗💗
तुम पर बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे मोहसिन,
कोई नज़र अंदाज़ करे तोह कितना दर्द होता है।
💗💗💗
कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ,
कि खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद।
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
💗💗💗
शीशा तो टूट कर, अपनी कशिश बता देता है,
दर्द तो उस पत्थर का हैं, जो टुटने के काबिल भी नही।
💗💗💗
तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं।
💗💗💗
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।
💗💗💗
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,शायद
इसलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।
💗💗💗
ना दर्द हुआ सीने में, ना माथे पे शिकन आयी,
इस बार जो दिल टूटा तो बस चेहरे पे मुस्कान आयी।
💗💗💗
और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा,
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना।
💗💗💗
दिल का दर्द हमारा भी अब
सारी हदें आर पार कर रहा है,
दिलबर भी कितना संगदिल है
एक जुर्म को बार बार कर रहा है।
💗💗💗
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है ऐ सनम
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा तू न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
Dard Wali Shayari
 |
Dard Wali Shayari |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाये हमने,
अफसोश उन्हें हम पर ऐतबार नहीं,
मत पूछों क्या गुजरती है दिल पर,
जब वो कहते है हमें तुमसे प्यार नहीं है।
💗💗💗
आरज़ू नहीं के गम का तूफान टल जाये,
फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये,
भुलाना हो अगर मुझको तो एक अहसान करना,
दर्द इतना देना के मेरी जान निकल जाये ।
💗💗💗
बड़ रहा है दर्द-ओ-गम उसको भूला देने के बाद,
याद उसकी और आयी खत जला देने के बाद।
💗💗💗
मुस्कराने से भी होता है
दर्द-ए-दिल बयां,
किसी को रोने की आदत हो
जरुरी तो नहीं ।
💗💗💗
इन ग़म की गलियों में
कब तक ये दर्द हमें तड़पाएगा,
इन रस्तों पे चलते-चलते
हमदर्द कोई मिल जाएगा।
💗💗💗
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ।
💗💗💗
तुम न कर सकोगे मेरे दर्द-ए-दिल का इलाज़,
ज़ख्म को नासूर हुए मुद्दतें गुजर गयीं।
💗💗💗
मुझे दर्द-ए-इश्क़ का मज़ा मालूम है,
दर्द-ए-दिल की इन्तहा मालूम है,
ज़िंदगी भर मुस्कुराने की दुआ मत देना,
मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है।
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
💗💗💗
महफ़िल में हँसना मेरा मिज़ाज़ बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज़ बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से ज़ाहिर न होने दिया,
यही मेरे जीने का अंदाज़ बन गया।
💗💗💗
दर्द का मेरे यकीन आप करें या न करें,
इंतिजा है के इस राज़ का चर्चा न करे।
💗💗💗
इस बहते दर्द को मत रोको,
यह तो सज़ा है किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की।
💗💗💗
कहानी खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो,
के लोग रोने लगे तालियाँ बजाते बजाते।
💗💗💗
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं,
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,
इसलिए तो रुठ कर तारे टूट जाते हैं।
💗💗💗
मेरी फितरत ही कुछ ऐसी है कि,
दर्द सहने का लुत्फ़ उठाता हूँ मैं।
💗💗💗
न तू रहेगा न तेरे सितम रहेंगे बाकी,
दिन तो आना है किसी रोज हिसाबो वाला।
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
Hindi Dard Bhari Shayari
 |
Hindi Dard Bhari Shayari |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
“किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि…
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े”
💗💗💗
हालात कह रहे है अब वो याद नही करेंगे
ओर उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर।
💗💗💗
“नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो, पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते”
💗💗💗
“मुझे तुझ से नही नही तेरे अंदर बैठे रब से मोहब्बत है, तुम तो बस एक ज़रिया हो मेरे इबादत का”
💗💗💗
“जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं,
जिनको सिर्फ चाहा जा सकता है पाया नही..
क्यूँ के वो किसी ओर की किस्मत में होते है।”
💗💗💗
“बुरा तो तब लगता है, जब हम एक ही इंसान से, बात करना चाहते हो और वो हमे इग्नोर करता है।”
💗💗💗
“दिल टूटा है संभलने मे कुछ, वक़्त तो लगेगा साहब, हर चीज इश्क़ तो नहीं, की एक पल में हो जाए।”
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
💗💗💗
“अजीब सी थी वो, मुझे बदल कर खुद बदल गई”
💗💗💗
“प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया।”
💗💗💗
“अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था”
💗💗💗
“हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।”
💗💗💗
“मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की।”
💗💗💗
“झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाई जजबात मेरे,
जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया.”
💗💗💗
“मैं क्यों पुकारू उन्हें की लौट आओ
क्या उन्हें खबर नही है के
उनके सिवा कोई नही है मेरा।”
💗💗💗
“जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को..!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले…!!”
💗💗💗
“अब तो हर रोज आपसे मिलने को जी करता है कुछ सुनने और सुनाने को जी करता है और आपके मनाने का अंदाज कुछ ऐसा हैकी एक बार फिर से रूठ जाने को जी करता है”
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
Dard Bhari Shayari Images
 |
Dard Bhari Shayari Images |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
“निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह, ना लिखने के काबिल छोडा ना जलाने के”
💗💗💗
“कितने अजीब है जमाने के लोग खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है।”
💗💗💗
“ये जो तुम्हारी याद है ना बस, यही एक मेरी जायदाद है…!!!”
💗💗💗
“दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया”
💗💗💗
“किसकी पनाह म तुझे गुजारे ए ज़िन्दगी, अब तो रास्तों ने भी कह दिया है, घर क्यों नहीं जाते।”
💗💗💗
“ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है
साथ कभी कभी,
कुछ मजबूरियां मुहब्बत से
भी ज्यादा गहरी होती है।”
💗💗💗
“सोचा न था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जाएगाजो मुझे उदास देखकर कहता था.. मैं हूँ ना।”
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
💗💗💗
“बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए।”
💗💗💗
“हमने सोचा था की बताएंगे,
सब दुःख दर्द तुमको।
पर तुमने तो इतना भी न
पूछा की खामोश क्यों हो!”
💗💗💗
“कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं।”
💗💗💗
“ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ हम खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए.”
💗💗💗
“ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे, पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।”
💗💗💗
“वो सिर्फ मोहब्बत नही जमाना थी मेरा,
मैं उस से कुछ छुपाता ही नही था…!!!”
💗💗💗
“इतनी हिम्मत तो नहीं मुझमे की दुनिया से छीन लू तुझे
लेकिन तुझे मेरे दिल से कोई निकाले
इतना हक़ तो मैने खुद को भी नहीं दिया”
💗💗💗
“कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है।”
💗💗💗
“कुछ गीले शिकवे हो तो दूर कर लेने चाहिए,
खामोशियां अच्छी नहीं होती रिश्तों के बीच।”
💗💗💗
दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको,
जब अपनों का साथ अचानक छूट जाता है,
कुछ कर नहीं पाता कुछ कह नहीं पाता,
हर बार ये दिल अकेला रह जाता है..
💗💗💗
बस सह सकता हूं इस दर्द को,
कहने को कुछ बचा नहीं है,
उसके जाने के बाद ज़िन्दगी में,
अब और कुछ रहा नहीं है..
💗💗💗
उसे पाया नहीं लेकिन उसको खोना भी नहीं है,
उसके बगैर आंसू लेकर रोना भी नहीं है,
प्यार का रुख नफ़रत में कुछ इस कदर बदला,
अब सोचते है कि उसका कभी होना भी नहीं है..
💗💗💗
भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं,
लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं,
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं..
💗💗💗
तेरी याद आई तो थोड़ा उदास हो जाऊंगा,
ज़िन्दगी से फिर एक बार निराश हो जाऊंगा,
कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा,
तेरी ख़ुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा..
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
Shayari on Dard
 |
Shayari on Dard |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए।
💗💗💗
माना कि तुझको मै हासिल ना कर सका,
मोहब्बत थी तुझसे बयां ना कर सका,
लेकिन किसी को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होता,
चाहे मै तेरे काबिल ना बन सका।
💗💗💗
भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं,
लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं,
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं।
💗💗💗
तू मेरे दिलो दिमाग मेरे हर पल में छाई है,
तू इतने करीब है मेरे जैसे मेरी परछाई है।
💗💗💗
तेरी याद आई तो थोड़ा उदास हो जाऊंगा,
ज़िन्दगी से फिर एक बार निराश हो जाऊंगा,
कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा,
तेरी ख़ुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा।
💗💗💗
इतनी फिक्र ना किया करो हमारी,
हम शर्म के मारे झुक जाएंगे,
ज़िन्दगी में आगे ना बढ़ पाएंगे,
बस तेरी ही गली में रुक जाएंगे।
💗💗💗
दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको,
जब अपनों का साथ अचानक छूट जाता है,
कुछ कर नहीं पाता कुछ कह नहीं पाता,
हर बार ये दिल अकेला रह जाता है।
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
💗💗💗
कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।
💗💗💗
छिपा कर दर्द अपनी हंसी में,
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़,
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूं।
💗💗💗
उसे पाया नहीं लेकिन उसको खोना भी नहीं है,
उसके बगैर आंसू लेकर रोना भी नहीं है,
प्यार का रुख नफ़रत में कुछ इस कदर बदला,
अब सोचते है कि उसका कभी होना भी नहीं है।
💗💗💗
हमेशा ऐसा होता है,
मै अकेला रह जाता हूं,
अपनी हंसी के पीछे छुपे दुख को,
मै बेजिझक सह जाता हूं।
💗💗💗
तुझे पाने की कोशिश की बहुत मैने,
लेकिन शायद मेरी कोशिश में कमी रह गई,
वो कहते थे तुमको कभी दुख ना देंगे,
उनके नाम की मेरी आंखो में नमी रह गई।
💗💗💗
कह कर तुम बता नहीं सकते,
प्यार को अपने जता नहीं सकते,
फिर क्या फायदा तुम्हारी दोस्ती का,
जब एक भी वादा तुम निभा नहीं सकते।
💗💗💗
जब कहा था तुमने हमारे सपने सच होंगे,
तब यकीन था तुम पर रब से भी ज्यादा,
लेकिन अब विश्वास चूर चूर हो गया है मेरा
शायद तुमने अधूरा छोड़ दिया अपना वादा।
💗💗💗
भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया,
तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया,
किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो,
सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।
💗💗💗
उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया,
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया!
💗💗💗
रोज़ उदास होते है हम,
और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है..
💗💗💗
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है..
💗💗💗
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से,
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से..
💗💗💗
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है..
 |
Dard Bhari Shayari In Hindi | Shayari on Dard | दर्द भरी शायरी |
Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, Shayari Dard Bhari, Dard Bhare Status, Shayari Gam Bhari, Dard Wali Shayari, Hindi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Images, Hindi Shayari Gam Bhari
💗💗💗
Also Read:
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
Broken Heart Shayari In Hindi
Nice post