Reality life Quotes in Hindi | रियलिटी लाइफ कोट्स in hindi !!

 Reality life Quotes in hindi दोस्तों आज आपके लिए बेहतरीन heart touching Reality life Quotes in hindi लेकर आया हूं उम्मीद करता हूं यह कोट्स आपको पसंद आएंगे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

Reality life Quotes

 

चलने की कोशिश कर रहा हूँ ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले जाना चाहती है

 

तुम बुझा कर चल तो दिए मेरी यादों के चिराग़ क्या करोगे अगर रास्ते में कहीं रात हो गयी

 

रिश्ता अक्सर वही लाजबाब होता है जो ज़माने की मजबूरियों से नही दिल के ज़ज्बातों से जन्मा हो

 

उसकी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे

 

रिश्ते काँच की तरह होते है,टूटे जाए तो चुभते है इन्हे संभालकर हथेली पर सजाना क्योकि इन्हे टूटने मे एक पल और बनाने मे बरसो लग जाते है

 

रियलिटी लाइफ कोट्स in hindi

 

ज़िन्दगी तेरे भी नखरे है एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती है

 

खूबसूरत सा वो पल था, पर क्या करे वो कल था

 

मुझे बहुत कुछ पढ़ना है, कुछ किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें.

 

आप जितना ज्यादा अंत से डरेंगे आप उतना ज्यादा शुरू करने में देरी करेंगे।

Reality life Quotes

 

सीमा में रह कर कभी हद से ज्यादा नहीं मिल सकता है।

 

अपने सपने मत मारो क्यूंकि हत्या पाप के सामान है।

 

विशवास वह शाश्त्र है जो विनाश नहीं विकास करता है।

 

अगर भविष्य के बारे में सब कुछ पता चल जायेगा तो
ज़िन्दगी रोमांचक कभी नहीं रहेगी

 

ज़िन्दगी हमेशा प्लान के हिसाब से नहीं चलती लेकिन जो समस्याएं आती हैं वो आपकी बेहतरी के लिए आती हैं

Reality life Quotes

 

हर किसी की ज़िन्दगी में समस्याएं हैं लेकिन इंसान केवल खुद की समस्या को ही सबसे ज्यादा और बड़ी समझता है

 

जब जेब ख़ाली, दिल टूटा और ज़िन्दगी में लोग सिर्फ तुम्हे नीचे गिराने के लिए ही लगे हों तो ज़िंदगी में यही वो वक़्त होता है

 

जब इंसान को खुद में एक नए शक्तिशाली इंसान का पता चलता है मरने नहीं देती ज़िंदगी जब तक जीना ना सीखा देती

 

जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है फिर चाहे वो नींद से हो अहम से हो या फिर वहम से हो

 

ज़िन्दगी सिर्फ तुम्हे एक ही मिली है इसलिए इसे “लोग क्या कहेंगे ?” के वाक़्य से अपने सपनों का दम ना तोड़ें

 

बिना कोशिश किये कैसे पता चलेगा कि तुम ये काम कर सकते हो या फिर नहीं

Reality life Quotes

 

हर कोई अपनी ज़िन्दगी की परेशानियों से लड़ रह है बस फर्क इतना है कि किसी के पास कम तो किसी के पास ज्यादा परेशानियां हैं

 

ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है

 

वक़्त रहते संभल जाना वरना लोग तुम्हारी मासूमियत से खेल जायेंगे ज़िंदगी में बहुत परेशानियां आएंगी लेकिन उससे लड़ते हुए एक अच्छी ज़िन्दगी की उम्मीद करना
यही असल ज़िन्दगी है

 

जिस दिन ज़रूरत और इच्छा में फर्क समझ में आ जाये तो
समझ जाना बड़े (mature) हो गए हो तुम

 

जिसने तुम्हारा साथ बुरे वक़्त में दिया हो उस इंसान का साथ कभी ना छोड़ें बाद में बस यादें आती है वक्त नहीं इसलिए जी लो हर एक लम्हा

Reality life Quotes

 

पानी मे गिरने से जान नहीं जाती जान तब जाती है जब तैरना नहीं आता जिंदगी में अगर कुछ करना और कुछ बनना है तो अकेले रहना सीखो

 

असफलताएं आपको नहीं रोकती मुश्किलें भी आपको नहीं रोकती आप खुद अपने आप को रोकते हो बाहर की चुनौतियों की वजह से नहीं अपने अंदर की कमजोरियों की वजह से हारता है इंसान जहाँ उम्मीद नहीं होती वहां तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती

 

बेहतर दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है भरोसा रखना उस रब पर जो यहां तक लाया है आगे भी ले जायेगा

 

सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है कसौटीयाँ आपको प्रबल बनाती है दुर्बल नहीं काम करने की आदत ही आपको सफल बना सकती है

 

heart touching Reality life Quotes in hindi

 

ज़िन्दगी में जितने भी लोग सफल हुए हैं उन्होंने असफलता का सामना जरूर किया है ज़िन्दगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती यह वक़्त है जो ज़िन्दगी के हर रंग से मिलाता है

 

हर समय जरुरी नहीं कि आप सही हों क्या पता ज़िन्दगी ने आपके लिए कुछ और सोचा हो

 

ज़िंदगी कभी ना थी इस तरह नाराज़ जब से तुम गए हो दिन में भी अँधेरा हो गया है समझ में आ गया तो क्या परखना नहीं आया तो परख के देख ले फिर समझ में आ जायेगा

 

heart touching रियलिटी लाइफ कोट्स in hindi
heart touching रियलिटी लाइफ कोट्स in hindi

 

तुम्हारा समय सीमित है इसलिए इसे किसी और कि ज़िन्दगी जीने में बर्बाद मत करो

 

अपनी ही मर्जी थोपने से ज़िन्दगी गलत राह पर मुड़ जाती है इसलिए सामने वाले के भी नजरिये से देखने और सोचने की कोशिश करें

Reality life Quotes

 

ये ज़िन्दगी हमेशा आपको कुछ ना कुछ सिखाती रहती है
इसलिए दोष देने के बजाये इससे सीखें और अपनी ज़िन्दगी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनें मेहनत करते रहो

 

ज़िंदगी आज नहीं तो कल मौका तुझे भी देगी ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी ज़िन्दगी की खूबसूरत बात ये है कि

 

ये वक़्त रहते गलती सुधारने का मौका देती है ज़िन्दगी बहुत ही खूबसूरत है और ये सिर्फ आपकी ही है तो इसे दूसरों के हिसाब से ना जियें तुम्हारी आज की ख़ामोशी कल शोर मचाएगी

 

कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में सपने देखने से ही शुरू होती है गलती करने वाला गलत नहीं है कुछ नहीं करने वाला गलत है

 

ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं माथे के पसीने से मिलती है

 

गलतियों का मकसद बिगड़ना नहीं सुधारना होता है ये जिंदगी का मायने ज़िंदगी के तजुर्बे सिखलाती है

Reality life Quotes

 

चंद लम्हें अपने और अपनों के साथ गुजार ले क्या पता फिर मौका मिले या ना मिले ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है

 

समंदर जैसी इस दुनिया में हम कागज का नाव लिये चल रहे है

 

जीवन के बारे में चिंता मत कीजिये इससे आप बचकर निकलने वाले नहीं

 

जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है कि कौन से पुल को पार करें और कौन से पुल को नष्ट करें

 

नए सबक सीखने के लिए हमेशा तैयार रहे भले ही वह सबक आपके कल सीखे हुए सबक का खंडन ही क्यों न करते हो

 

ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं बैलेंस बनाये रखने के लिए आप को चलते रहना होता हैं

Reality life Quotes

 

सभी लोग मरते हैं पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर न पहुंच जाओ

 

इंसान की अच्छाई पर सब चुप रहते हैं लेकिन चर्चा उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते हैं

 

माना की वक्त सत्ता रहा है मगर कैसे जीना है वो भी तो बता रहा है

 

अगर कोई आपसे उम्मीद करता है तो ये उसकी मजबूरी नही आपसे लगाव और विश्वास है

 

वक्त बड़ा अजीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है, और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।

 

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है अपनी बात इतनी मधुर रखो, कि अगर खुद भी वापस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे। खुशियां सब कुछ पा लेने में नहीं,

Reality life Quotes

 

जितना मिला उसमें थोड़ा बाँट देना असली ख़ुशी है। कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं,

 

इंसान की असलियत तो वक्त बताता है। जिंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो, इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद और तुम्हें जीना शुरू कर दिया

 

कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें ।
“कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें ।”

 

अगर आप खुद में मजबूत हैं तो असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती । “अगर आप खुद में मजबूत हैं तो असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।”

 

अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता । “अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता ।”

 

आपकी जीत आपकी मेहनत पर निर्भर करती है । “आपकी जीत आपकी मेहनत पर निर्भर करती है ।”

 

संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं । “संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं ।”

 

true lines Reality life Quotes in hindi

 

जिस दिन आपको पता चल गया कि आप कर सकते हैं, तो फिर आप कर लेंगें । “जिस दिन आपको पता चल गया कि आप कर सकते हैं, तो फिर आप कर लेंगें ।”

 

बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बस एक मजबूत सोच की ज़रुरत होती है । “बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बस एक मजबूत सोच की ज़रुरत होती है ।”

 

तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है, फेल होने के लिए तैयारी करना । “तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है, फेल होने के लिए तैयारी करना ।”

 

एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम, करनी में ज़्यादा सफल होता है । “एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम, करनी में ज़्यादा सफल होता है ।”

 

महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है । “महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।”

Reality life Quotes

 

यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं । “यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं ।”

 

अवसर उसी को मिलता है जिसमें काबिलियत होती है । “अवसर उसी को मिलता है जिसमें काबिलियत होती है ।”

 

सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते । “सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते ।”

 

काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही। “काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही।”

 

बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है। “बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है।”

Reality life Quotes

 

कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें। “कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें।”

 

आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है। “आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है।”

 

अगर आपने खुद को काबू करना सीख लिया तो आपके सपने भी कबूल हो जायेंगें । “अगर आपने खुद को काबू करना सीख लिया तो आपके सपने भी कबूल हो जायेंगें ।”

 

खुद की पहचान चाहिए तो अकेले चलना पड़ेगा ।”खुद की पहचान चाहिए तो अकेले चलना पड़ेगा ।”

 

बेस्ट मोटिवेशनल थॉट, जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते “जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते ।”

Reality life Quotes

 

मोटिवेशनल सुविचार, मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है । “मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है ।”

 

वही करते हैं जो खुद पर भरोसा करते हैं ।”Business वही करते हैं जो खुद पर भरोसा करते हैं ।”

 

अभी से करना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में करना चाहते हैं । “अभी से करना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में करना चाहते हैं ।”

 

उम्मीद के बिना डर नहीं होता, और डर के बिना उम्मीद नहीं होती । “उम्मीद के बिना डर नहीं होता, और डर के बिना उम्मीद नहीं होती ।”

 

या तो दिन आपके अनुसार चलता है या आप दिन के अनुसार चलते हैं । “या तो दिन आपके अनुसार चलता है या आप दिन के अनुसार चलते हैं ।”

 

जो प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं । जो प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं ।”

Reality life Quotes

 

ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है। “ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है।”

 

शानदार जीत के लिए, बहुत मेहनत करनी पड़ती है। “शानदार जीत के लिए, बहुत मेहनत करनी पड़ती है।”

 

अपनी काबिलियत बस आप ही पहचान सकते हैं। अपनी काबिलियत बस आप ही पहचान सकते हैं।”

 

सौभाग्य भी उसी को मिलता है, जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है। “सौभाग्य भी उसी को मिलता है, जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है।”

 

आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है । “आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।”

 

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है । “उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।”

Reality life Quotes

 

मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में, यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है । “यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।”

 

मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स, हौसला होना चाहिए, Business तो कभी भी शुरू किया जा सकता है “हौसला होना चाहिए, Business तो कभी भी शुरू किया जा सकता है ।”

 

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ, अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है । अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।”

 

मोटिवेशनल कोट्स for Life, चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है !! “चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है !!”

 

मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स तो स्टडी हार्ड,जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !! “जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!”

 

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स, परिश्रम सौभाग्य की जननी है । “परिश्रम सौभाग्य की जननी है ।”

Reality life Quotes

 

मोटिवेशनल थॉट, जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है । “जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है ।”

 

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं । “कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं ।”

Also Read 

Truth Reality life Quotes in hindi

 

थॉट ऑफ़ द डे मोटिवेशनल, फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती । “फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।”

 

ऐसी मेहनत ही क्या,जिसमे सपने मजबूर ना सच होने के लिए I “ऐसी मेहनत ही क्या,जिसमे सपने मजबूर ना सच होने के लिए I”

 

पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I “पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I”

 

कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता । “कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता ।”

 

मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती, लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।

Reality life Quotes

कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।

 

उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।

 

झूठ ही मददगार बनते है लोग, मदद करते नहीं और सच्चे यार बनते हैं लोग।

 

कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए, और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।

 

सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।

 

तवर नहीं मानो कपड़े हैं जैसे ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं।

Reality life Quotes

 

सच ना हो मानो दवा हो कोई हर किसी की जुबां को कड़वा लगता है।

 

वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।

 

ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को, आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।

 

अरसे हो गए उस अरसे को जब चार दोस्त मिल कर चार बातें किया करते थे।

 

कम्बख्त प्यार भी उतना ही वक़्त तक रहता है जब तक तुम्हारे अंदर हो।

 

रिश्ते को बनाए रखने में मेहनत दोनों ने की थी बस फ़र्क़ इतना था की हमने दिल लगा रखा था और उन्होंने दिमाग लगा रखा था।

Reality life Quotes

 

घाव लगे फिर भी दिखाना मत लोग आएँगे मरहम के बहाने पर ज़ख्मों पर नमक लगा कर जाएंगे।

 

माँ-बाप के दिल में औलाद के लिए प्यार ही इतना होता है की वो बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को देते हैं।

 

कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं बस किसी को ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।

 

आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखता है।

 

दो दोस्तों के बीच क्या खूब रिश्ता था एक के रिश्ते पूरे हुए तो एक के मतलब पूरे हुए।

 

लोगों ने हमारे बारे में बेवजह गलत फेहमी पाल रखी है या फिर शायद हमने ही चुप रह कर गन्दी आदत डाल रखी है।

Reality life Quotes

आज कल ऐसा दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है।

 

हकीकत के रूबरू हुए तो जाना ये इश्क़ नहीं हसीं सपना था मेरा।

 

अमीरों ने भी अपनी एक अलग अदालत बना रखी है, जहाँ हर जुर्म खुद कर गरीब को क़सूरवार ठहराया जाता है।

 

रूह निकल कर राहों में फरार हो गई उसे यक़ीन नहीं हुआ की इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से इश्क़ नहीं हुआ।

 

मोहब्बत का इज़हार जग ज़ाहिर हुआ था पर मोहब्बत कब ख़त्म हुई मुझे भी खबर ना लगी।

 

सब अपने बन जाते है जब नाम बन जाता हैं, और पल भर में पराया कर देते हैं जब अपना काम बन जाता हैं।

Reality life Quotes

मैं हर गम की बैठक में जिनके साथ बैठा था आज मुसीबत के वक़्त उनमे से कोई भी मेरे साथ खड़ा नहीं है।

 

ज़िन्दगी ख़त्म हो जाती है लोगों की पर लोग जीना शुरू नहीं कर पाते।

 

कोई आपका हक़ तो छीन सकता है पर हक़ का कोई नहीं छीन सकता है।

 

ज़िन्दगी में जख्म कभी नहीं भरते बस दर्द सहने की आदत पड़ जाती है।

 

तरफ़दारों को नहीं मददगारों को अपना दोस्त बनाइए।

 

जीवन की सच्चाई यही है की सच्चाई की जगह अब लोगों के जीवन में नहीं रही है।

Reality life Quotes

पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये क्योंकि, परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती।

 

फ़र्क़ बेफिज़ूल ही पड़ता है हम लोगों की बातों का जिन की बातों का फ़र्क़ पड़ता ही वो तो खुद किसी बात से परेशान बैठे हैं।

 

हादसे हिस्सा है ज़िन्दगी के फिर चाहे तुम गलतियों से कितना ही परहेज़ कर लो फ़र्क़ नहीं पड़ता।

 

ज़िन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज़ कीजिए, जिनकी नज़रों में तुम कुछ नहीं बस उन्हें नज़र अंदाज़ कीजिए।