Devil Attitude Shayari
हेलो दोस्तो आज मैं आपके लिए Devil Attitude Shayari लेकर आये है। मई उमीद करती हु की ये सभी Devil Attitude Shayari आपको बहुत पसंद आएंगे और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना नहीं भूलेंगे(Devil Attitude Shayari)
शेर 🐅 के पाँव ☝ में अगर काँटा चुभ जाए 😒 तो उसका 😌 ये मतलब नहीं 😏 की अब कुत्ते 🐕 राज करेंगे
हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे, शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे।
एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार, वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार।
जिंदगी का असली मजा तो तब आता है, जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।
मेरा स्टाईल और मेरा Attitude दोनों तेरी औकात से बाहर हैं जिस दिन इसे जान जायेगा, उस दिन जान से जायेगा।
मेरा Attitude तो मेरी निशानी है, तू बता तुझे कोई परेशानी है।
सुन पगली तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन हैं, जो हर बात पर कहतें है, तुझे नही छोड़ेंगे।
सिर्फ कपड़े ही नही, सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिये।
रिश्ते आजकल झूठ बोलने से नही, बल्कि सच बोलने से टूटते हैं।
भरोसा करना आना चाहिये, शक की क्या है वो जमाना करता है।
इश्क कभी महरबानी नही चाहता है साहिब।
हम तो एक समंदर है, हमे खामोश रहने दे, जरा जो लहर गये, तो शहर डुबो देंगे।
चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी, उसके लिए हम है अकेले ही काफी।
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते, छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया।
होशियार लोग बहस नही करते हैं, वो बस आग लगा कर साइड हो जातें हैं।
हम आपको सिर्फ एक बात समझाना चाहते हैं, मतलबी लोगो से तो अपनी तन्हाई सौ गुना बहतर है।
अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जायेंगे,, नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गये मुझे बुझाने में।
नाम तो हर किसी का चल सकता है, बस चलाने का दम होना चाहिये।
जैसे शेर की आहट जंगल हिला देती है, वैसे ही हमारे Status लोगो की औकात दिखा देते हैं।
खैरात में मिली खुशियां हमे पसन्द नही, हम तो गम में भी नबाबो की तरह जीते है।
मेरे Attitude में इतना करंट है, की तू जलके खाक हो जायेगी।
उसने हमसे कहा महंगी पड़ेगी तुझे मेरी दुश्मनी, मैंने कहा सस्ता तो मैं काजल भी नही लगाती हूँ।
अब हम इतने भी भोले नही हैं, तुम वक्त गुजारो हम उसे प्यार समझे।
हमारी सोच और हमारी पहचान दोनी ही, तेरी औकात से बाहर हैं।
तू मेरे साथ नही तो कोई बात नही, शहज़ादी रोये तेरे लिये इतनी तेरी औकात नही।
मुझे मेकप की जरूरत नही, क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बना देती है।
Devil Attitude Shayari
अगर आपका आसमान बाले से मजबूत रिश्ता है, तो आपका जमीन बाले कुछ नही बिगाड़ सकतें हैं।
ये तो हम हैं जो तेरी मोहब्बत निभा रहे हैं, जिस दिन छोड़ गये, उस दिन औकात पता चल जायेगी खुद की।
नाम एक दिन में नही बनता है, लेकिन हां एक दिन जरूर बनता है।
हम तो अपना अंदाज ही अलग रखते है, लोगो को Attitude में रहने का शौक है, और हमे Attitude तोड़ने का शौक है।
अगर तू Doll है,तो मैं Dollar हूँ, अगर तू Brand है, तो मैं Branded हूँ।
ऐसे क्या मजा है जीने में, जब तक आग न लगे दुश्मन के सीने में।
माना की तू Attitude की रानी है, मानाकि तेरा स्टाइल खानदानी है, लेकिन तू भी सुन तुझ से ज्यादा ये दुनिया मेरी दीवानी है।
जो समझते हैं खुद को बादशाह, उन्हें अपने दरवार में जरूर नचाएंगे।
अरे सुनो जैसा तुम सोचते हो न वैसे हम है नही, और जैसे हम हैं न वैसा कभी तुम सोच भी नही सकते हो।
हममें अकड़ है, हममें Attitude है, फिर भी रहमत देखो ऊपर बाले की हमे चाहने को सब मजबूर हैं।
मैं बिंदास सी लड़की हूँ, अपनी नही सुनती तो तेरी क्या सुनूँगी।
मैं आज तक अकेली हूँ, नसीब ही खराब है, मेरा नही लड़को का, जो आज तक कोई Impress ही नही कर पाया।
मुझे भले ही लाखो देखतें हो, पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा।
Attitude तो हमारा एक शौक है, वरना जमाने के लिये तो हमारी नशीली आँखों के इशारे ही काफी हैं।
मेरे मस्त मस्त दो नैन, तू मेरा भैया मैं तेरी बहन।
सिगरेट बाले से उधार, और खूबसूरत लड़की से प्यार, कितना भी रोको हो ही जाता है।
हम खराब लोगो में बस एक ही कमी होती है, हम लोग वक्त पर काम आते हैं।
तू अगर हमे छोड़ कर जाना चाहती है तो जा, पर एक बात सुन सीधे भाड़ में जाना।
हम कभी वो खेल नही खेलते, जिसमे हमारी जीत फिक्स हो, क्योंकि खेलने का मज़ा तभी आता है, जब खेल में रिश्क हो।।
देख लड़के अगर तेरे पास हीरो बाली स्टाइल है न, तो मेरे पास भी क्यूट सी स्माइल है।
दोस्तों के दिलो में और दुश्मनों की खोपड़ी में रहना आदत है हमारी।
हम ठोकर खा कर भी, बड़े शान से चलते है, हम खुले आसमान के नीचे भी, सीना तान के रहते हैं।
अपने अपने Attitude का अपना एक क्लास होता है, पर जहाँ Attitude फेल होता है, वहाँ अपना राज होता है।
ऊँची आवाज हम सिर्फ गानों की सुनते हैं, किसी और की नही।