“हर पल आपको खुशियों की सौगात मिले,
नयी सुबह में नयी उमीदों का आग़ाज़ मिले,
मुश्किलों का न करना पड़े सामना कभी,
मंज़िल तक पहुँचने के लिए ऐसा रास्ता मिले।
सुप्रभात!”
“🌿🌷🌿सुप्रभातम🌿🌷🌿
रिश्ते हमेशा “”तितली”” जैसे होते है
जोर से पकड़ो तो “”मर”” जाते है
छोड़ दो तो “”उड़”” जाते हैं
और प्यार से पकड़ो तो उँगलियों पर
अपना “”रंग”” छोड़ जाते है..
जिंदगी की सुंदरता इस बात मैं नहीं है कि हम कितने खुश रहते है,
बल्कि इस बात मैं है कि कितने लोग हमसे खुश रहते है…..
💐💐 सुप्रभात 💐💐”
“उनका भरोसा मत करो, जिनका ख़्याल वक्त के साथ बदल जाऐ”…
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे, जब आपका वक्त बदल जाऐ”…
सुप्रभात…🌞🌞
🌞सुबह का सुविचार🌞
अगर परछाईयाँ कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे, तो समझ लीजिये कि सूरज डूबने ही वाला है…
सुप्रभात जी…☕…
🙏🌹🌻🌹🙏
शुबह हुई कि छेडने लगा है सूरज मुझको ।
कहता है बडा नाज़ था अपने चाँद पर अब बोलो ।।
😊सुप्रभात😊
GOOD MORNING,
“सफलता” भी फीकी लगती है, यदि कोई “बधाई देने वाला” नहीं हो।
और “विफलता” भी सुन्दर लगती है, जब आपके साथ “कोई अपना खड़ा” हो।
🐾घोंसला बनाने में ..
हम यूँ मशगूल हो गए ..!
उड़ने को पंख भी थे ..
ये भी भूल गए ..!!!🐾
🐾🙏Good Morning..
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें……
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
गुड़ मॉर्निंग
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!