आज तो हम खूब रुलाएंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है।
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखिए, दिल ए नादान कहीं इस पर शहीद ना हो जाये।
मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।
वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !!
बाँहों में चाहें कोई भी आये, जो नसीब में लिखा होगा, मगर ! महसूस तो सिर्फ वही होगा जो रूह में समाया होगा।
#मेरे_से पूछती हैं – “किस्मत” होती है क्या..?अभी किस्मत न होती तो बता तुम मुझे कैसे मिलती….
चाहे हज़ार रिश्ते बनाओ, लेकिन उनमें से एक रिश्ता ऐसा बनाओ की जब हज़ार आपके खिलाफ हो तो,तो वो एक आपके साथ हो..!
Pyar ] सिर्फ [ i_Love_u ] बोलने से नहीं हो जाता,[ Feelings ] भी समझनी पड़ती है एक दुसरे की…