जब तक “प्यार” में [ पागलपन ] न हो, तब तक वो प्यार_नहीं हैं….
चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले..लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।
#सुनो जान,बेशक हमे भुला दो, पर एक बार तो सीने से लगाकर रुला दो…
अगर हो #_यकीन तुम्हे तो एक “बात” बोलूं..बहूत ख़ास बहुत ख़ास बहुत ख़ास हो तुम…
जिसके साथ आप हँस सकते हो उसके साथ पूरा दिन बिता सकते हो, लेकिन जिसके साथ आप रो सकते हो उसके साथ आप पूरी ज़िन्दगीं बिता सकते हो।
#लड़ते भी “तुमसे” हैं, लेकिन #मोहब्बत भी ” सिर्फ तुमसे ” करते हैं…
ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है, हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है, दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है।
मुझे नहीं पता तुम मेरे लिए ” Perfect ” हो या नहीं लेकिन
अगर मेरे लिए इस दुनिया मे हैं तो वो बस तुम हो..