इश्क ने गूथें थे जो गजरे नुकीले हो गए,तेरे हाथों में तो ये कंगन भी ढीले हो गए,
फूल बेचारे अकेले रह गए है शाख पर,
गाँव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गए..#HowToStatus
रास्ते ख़त्म हो जाते है चलते चलते,उमर युही बीत जाती है किसीको चाहते चाहते,
लफ्ज़ थक जाते है किसी का नाम लेते लेते,
पर दिल नही थकता उसकी याद में रोते रोते..#HowToStatus
कितनी आसानी से कह दिया तुमने,की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ..#HowToStatus
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं..#HowToStatus
जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है,जिसके इरादों में हौसले की मिठास है,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है,
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है..#HowToStatus
न देखने से मेरा प्यार कम ना होगा,तू पलट के ना देख इजहार कम ना होगा,
तुझको देख कर धड़कनें बढ़ जाती है सच है,
लेकिन तेरे लिए मेरे दिल में प्यार कभी कम ना होगा..#HowToStatus
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,खामोशियो की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,जो इन तन्हाइयों से हो गई है..#HowToStatus
रिश्ता वो नहीं जिसमे जीत और हार हो,रिश्ता वो नहीं जिसमे इजहार और इंकार हो,
रिश्ता तो वो है जिसमे किसी की..
उम्मीद ना हो लेकिन फिर भी उसका इन्तेजार हो..#HowToStatus
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नहीं,वो मुझे चाहे या मिल जाये ज़रूरी तो नहीं,
यह कुछ कम है क्या बसा है मेरी साँसों में वो ,
सामने हो आँखों के ज़रूरी तो नहीं। ..#HowToStatus
रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो..#HowToStatus
सूरज की किरणे दरवाजे से आकर तेरे गालो को चूम गयी,आँखाे से नीदियाँ चुराकर ये सूबह ले गयी,
किरणो की चूबंन तेरे होठो पर हँसी दे गयी,
और तेरी ये नादानी मुझको पागल कर गयी..#HowToStatus
dil ko chu jane wali shayari 2020
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह,
तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ..#HowToStatus
उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,दम है तो उसे पाकर दिखा,
लिख पत्थरो पर अपने प्रेम की कहानी,
और सागर को बोल, दम है तो इसे मिटा कर दिखा..#HowToStatus
ज़िन्दगी यूँ ही हर पल मुस्कुराए, ज़रूरी तो नहीं,मुकम्मल हर अफ़साना हो जाए, ज़रूरी तो नहीं,
तुम सच में अच्छे तो बहोत लगते हो मुझे मगर,
मोहब्बत भी तुम्हीं से हो जाए, ज़रूरी तो नहीं..#HowToStatus
खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये,ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये,
आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत,
किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये..#HowToStatus
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,हज़ार रातों में वो एक रात होती है ,
निगाह उठाकर देखते हैं जब वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है..#HowToStatus
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे..#HowToStatus
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे ..#HowToStatus
अपनी तो ज़िन्दगी ही अजीब कहानी है,जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी हैं तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आंखों में इतना पानी है..#HowToStatus
चाहा है तुम्हे अपने अरमानों से भी ज़्यादा,लगती हो हसीं तुम मुस्कान से भी ज़्यादा,
मेरी हर धड़कन हर सांस है तुम्हारे लिए,
क्या मांगोगे जान मेरी जान से भी ज़्यादा।।#HowToStatus
आँखों से दूर दिल के करीब था,मैं उसका और वो मेरा नसीब था,
न कभी मिला न जुड़ा हुआ,
हमारा रिश्ता भी कितना अजीब था। ..#HowToStatus
आज फिर से गुज़रा लम्हा याद दिलाया उसने,अपना ज़िक्र छेड़ कर रुलाया उसने,
हँसे तो थे उसके सामने ,
देख कर भी नजाने क्यों फिर भी नज़रों को चुराया उसने।#HowToStatus
हम दोनों ही डरते थे ,एक दुसरे से बात करने से,
मैं, मोहब्बत हो गयी थी इसलिए ,
वो, मोहब्बत न हो जाये इसलिए।।#HowToStatus