सूरज की किरणे दरवाजे से आकर तेरे गालो को चूम गयी,आँखाे से नीदियाँ चुराकर ये सूबह ले गयी,
किरणो की चूबंन तेरे होठो पर हँसी दे गयी,
और तेरी ये नादानी मुझको पागल कर गयी..
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह,
तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ..
उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,दम है तो उसे पाकर दिखा,
लिख पत्थरो पर अपने प्रेम की कहानी,
और सागर को बोल, दम है तो इसे मिटा कर दिखा.
खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये,ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये,
आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत,
किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये..
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे ..
अपनी तो ज़िन्दगी ही अजीब कहानी है,जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी हैं तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आंखों में इतना पानी है..
चाहा है तुम्हे अपने अरमानों से भी ज़्यादा,लगती हो हसीं तुम मुस्कान से भी ज़्यादा,
मेरी हर धड़कन हर सांस है तुम्हारे लिए,
क्या मांगोगे जान मेरी जान से भी ज़्यादा।।
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले,मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले;
ये सोच लेना भुलाने से पहले ,
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।
मुझ को ख़ुशियाँ न सही ग़म की कहानी दे दे,जिस को मैं भूल न पाऊँ वो निशानी दे।
Shayri Hindi |
किसी की याद दिल में आज भी है, वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है;
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।
हर पल यही सोचता रहा,के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में;
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए।
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता
वो जान क्या देगा?
अब छोड़ो वफाओ के किस्से ये तो न जाने कितनो का रोना है, पहले कोन था साथ हमारे और अब कोन अपना होना है।
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
Shayari in Hindi |
तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का,तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम के बाद।
वो जिसे समझते थे ज़िन्दगी,मेरी धड़कनों का फरेब था;
मुझे मुस्कुराना सिखा के,
वो मेरी रूह तक रुला गए।
मोहब्बत के बाद मोहब्बत मुमकिन तो है,पर टूट कर चाहना सिर्फ एक बार होता है।
हमने खोया इतना कुछ कि पाना ना आया,प्यार कर तो लिया हमने पर जताना न आया;
आ गए थे तुम इस दिल में पहली नज़र में ही,
बस हमें ही आपके दिल में समाना न आया।
किसी को प्यार करो तो इतना करो की जब वो मुश्किल मे हो तो सबसे पहले आपको याद करे।
Hindi Shayari |
जा और कोई दुनिया तलाश कर,ऐ इश्क़ में तो अब तेरे क़ाबिल नहीं रहे।
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
मत बनाओ किसी को अपना सब-कुछ अगर वो चले गए तो खोने के लिए कुछ नहीं बचेगा।
कहीं पे किसी रोज़ ऐसा भी होता,ये जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती;
इस रात को तड़प कर गुज़ारा ,
काश ये रात तुमने भी गुजारी होती।
चाह थी हर खुशी नसीब हो;हर मंज़िल दिल के करीब हो;
वाहा ख़ुदा भी क्या करे;
जहाँ इंसान ही बदनसीब हो।
Best Shayari |
Hindi Shayari Best jo aap ko pasand aaye
याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं;आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं;
नींद तो आती नही आँखो में;
लेकिन ख्वाब में आप आओगे, सोचकर सो जाते हैं।
उदास ना होना अगर मुलाक़ात ना हो;ख़फ़ा ना होना अगर आपसे बात ना हो;
खुदा करे ज़िन्दगी खुशियों से सजे आपकी;
भुला लेना उस वक़्त जब आपकी दिन से रात ना हो।
Best Shayari Hindi |
यादो में कभी आप खोये होंगे;खुली आँखो से कभी आप भी रोये होंगे;
माना हमे आदत हैं, गम छुपाने की;
पर हँसते हुए कभी आप भी रोये होंगे।
डूब जाऊ सुमन्द्र मे, तो प्यास ना रहे;ये साँस थम जाये, तो आस ना रहे;
ख़ुशी मिले ज़िन्दगी में सबको इस कदर कि;
किसी को हमारी कमी का एहसास ना रहे।
क्यों मेरा नसीब मुझसे खफा हो जाता है,जिसको भी अपना मानो बेवफा हो जाता है,
मेरी नज़रों को रात से शिकायत ना हो,
सपना नहीं होता पूरा और सवेरा हो जाता है।
तू दिल के करीब होकर भी दूर है,दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।
फलक में अपनी जनन्तो के सितारे नहीं;हम उनके है, पर वो हमारे नहीं;
छोटी सी नाव लेकर, उस समुंदर में उतर गए;
जिसमे दूर-दूर तक किनारे नहीं।
Hindi Shayari Line |
हर एक पल उदासी छाई है,खुशी में मेरी एक कमी छाई है,
इज्जत के लिए हमने प्यार की परवाह नहीं की,
अब इज्जत मिली भी तो प्यार में कमी अाई है।
एक दर्द छुपाए फिरते है बरसो से दिल में,क्यों ना आज कह दू इस भरी महफ़िल में,
जिसको अपना हमसफ़र समझता था,
वहीं कांटा बन गया आखिर मेरी मंज़िल में।
वादा हमने किया है, निभाने के लिए;एक दिल दिया है, एक दिल को पाने के लिए;
पहले तो उन्होंने दिल चुरा लिया;
फिर कहा, मोहब्बत की थी सिर्फ तुम्हे तड़फ़ाने के लिए।
मुझको तनहा देख कर उसने मुझसे वादा किया,मेरे होते हुए कोई दुख ना देगा तुम्हें,
बाद में फिर जो कहा वो सच हो गया,
सभी दुखो को देने वाले आखिर में वहीं हुए।
हिंदी शायरी |
कभी अपनों को भूलाना ना आया;किसी के दिल को दुखाना ना आया;
दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया;
अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया।
तू दिल के करीब होकर भी दूर है,दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।
मोहब्बत का इशारा याद रहता है;हर प्यार को अपना प्यार याद रहता है;
दो पल जो गुज़रे प्यार की बाहों मे;
मौत तक वो नज़ारा याद रहता हैं।
तू सुबह की किरण बन कर मुझे सताती है,मुझे अपने गहरे दुख का एहसास दिलाती है,
कितनी भी कोशिश की तुझे भुलाने की,
तेरी याद फिर भी मुझे बहुत रुलाती है।
पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे;तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे;
होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर;
तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे।
शायरी हिंदी |
मोहब्बत बहुत की हमने तुम से,लेकिन तुमने धोखे के सिवा कुछ ना दिया,
हमेशा मुझको पराया ही समझा तुमने,
मेरी खुद की ज़िन्दगी से मुझको तनहा कर दिया।
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं।
दुखो का आसमान मुझ पर टूट पड़ा,जब तूने मुझे अकेला छोड़ दिया,
दिल तेरे ही प्यार में फिर भी कूद पड़ा,
लेकिन तूने हर बार मुझे इंकार कर दिया।
प्यार किया तुझको दिलोजान से,इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया।
निकले जब आँसू उसकी आँखों से;तो दिल करता है, दुनिया जला दूँ;
फिर सोचता हूँ, होंगे दुनिया मे उसके कुछ अपने;
कहीं अंजाने में उसे दोबारा ना रुला दूँ।
कभी याद है तेरी,कभी बात है तेरी,मेरी हर बात में तू ही झलकती है,
तू मेरे ख्यालों में बसती है,जज्बातों में आती है,
तू दूर है मुझसे बस इसीलिए ये आंखे नम होती है।
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।
दुख का समा मुझे घेर लेता है,जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है,
ना जाने कब वो दिन आएगा,
जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा।
Read More Hindi Shayari …..