Hindi Shayari Romance or Status HTS

सजा है मौसम तुम्हारी महक से आज फिर,लगता है हवायें तुम्हें छू कर आयी हैं।#HowToStatus

अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद,वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था।#HowToStatus

आखिरी साँसों पे मैंने तेरा नाम लिख दिया,तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई।#HowToStatus

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।#HowToStatus

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।#HowToStatus

Hindi Shayari Romance or Status HTS

चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं,
देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में,
अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।#HowToStatus

कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे,जो मिलेगा कोई तुझ सा उसे ज़िन्दगी कहेंगे,
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू,
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे।#HowToStatus

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।#HowToStatus

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया।#HowToStatus

मेरी तकदीर संवर जाये उजालों की तरह,आप मुझे चाह लें अगर चाहने वालों की तरह।#HowToStatus

Hindi Shayari Romance or Status HTS

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।#HowToStatus

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।#HowToStatus

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।#HowToStatus

Hindi Shayari Romance  or Status 

किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो।#HowToStatus

लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा,हर लम्हा जिंदगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।#HowToStatus

महका सा दिन महकती सी रात आए,तुम कहो तो खुशबू सी कोई बात आए।#HowToStatus 

Hindi Shayari Romance or Status HTS

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।#HowToStatus

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।#HowToStatus 

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।#HowToStatus

हजारों चेहरों में एक तुम ही पर मर मिटे हैं वरना,ना चाहतों की कमी थी और ना चाहने वालों की।#HowToStatus

मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात,खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए।#HowToStatus

Hindi Shayari Romance or Status HTS

ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।#HowToStatus

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।#HowToStatus

यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले।#HowToStatus

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।#HowToStatus

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।#HowToStatus