Dosto Mai aaj aapke liye bahatren Instagram Shayari LAya hu umed karta hu aap Saab KO haha instagram love Shayari pasand aaye GI.
instagram love Shayari
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे, कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है, क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है, अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही, क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं, क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं।
instagram love Shayari
लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं, कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं, अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो, जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है।
बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी, इन्हें बना दो चाहत हमारी, हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ, जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।
कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता, कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता, अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही, क्यों कि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता।
instagram love Shayari
हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही, दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही, दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ, तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही।
अब न हम तुझे खोएंगे, अब न तेरी याद में रोयेंगे, अब तो बस हम यही कहेंगे, अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे।
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना, तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं, इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
“उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं, हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं, कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने, नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”
“उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं, कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं, जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से, हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं.”
instagram love Shayari
“ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो, कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो, कितना प्यार करते हो आप मुझ से, शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो.”
“हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी, आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी, आपको हम याद आये या ना आये, आपको याद करना आदत हैं हमारी.”
“हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं, हम वो नहीं जो निभाया करते हैं, दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो, पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं.”
“रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं, कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं, ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज, हाथ में जाम हैं, मगर पिने का होश नहीं.”
instagram love Shayari
“दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं, रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं, कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की, आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं.”
“एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर, उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर, कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ, एय हवा तू भी उसे छुवा ना कर”
“उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा, आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा, बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप, आपसे ज्दा उन्हें इस जलन का एहसास होगा.”
“वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे, दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते हैं आपको, क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे.”
instagram love Shayari
“रात को रात का तोफा नहीं देते, दिल को जजबात का तोफा नहीं देते, देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे, मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते.”
“तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुला दूँ, तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुला दूँ, दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को, पर इस जहाँ के रश्मो रिवाज कैसे भुला दूँ.”
“चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे.”
दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा, हिचकियाँ कहती हैं आप मुझे याद करते हो, पर बोलोगे नहीं तो मुझे ये एहसास कैसे होगा.
Instagram love Shayari
दिल में कोई और बसा तो नहीं, ये चाहत इश्क की ज्यादा तो नहीं, सब मुझे चाहने लगे हैं, कहीं मुझ में तुम्हारे जैसी कोई अदा तो नहीं.
तुझको मिल जायेगा बेहतर मुझसे, मुझको मिल जायेगा बेहतर तुझसे, फिर भी दिल में एक ख्याल आता हैं, जानी तू जो मिल जाए तो बेहतर हैं सबसे.
तेरा ख़याल तेरी आरजू न गयी, मेरे दिल से तेरी जुस्तजू न गयी, इश्क में सब कुछ लुटा दिया हँसकर मैंने, मगर तेरे प्यार कीआरजू न गयी.
Read Also
instagram love Shayari
तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये, किसी और को हम अपनाना भूल गये, तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को, बस एक तुझे ही बताना भूल गये.
आँखों के सामने हर पल आपको पाया हैं, अपने दिल में भी सिर्फ आपको ही बसाया हैं, आपके बिना हम जिए भी तो कैसे, भला जान के बिना भी कोई जी पाया हैं.
आपने कहा मोहब्बत पूरी नहीं होती, हम कहते हैं हर बार ये बात जरुरी नहीं होती, मोहब्बत तो वो भी करते हैं उनसे, जिन्हें पाने की कोई उम्मीद नहीं होती.
यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले, एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले, जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी, एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले.
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना, खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना, जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है, वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना.
instagram love Shayari
याद तो हर कोई करेगा जाने के बाद, सच्चे प्यार का पता चल जाएगा वख्त आने के बाद, कौन कितनी मुहोब्बत करता है, नजर आएगा मर जाने के बाद.
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम, बस यही एक वादा निभा पायेगें हम, मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम.
राह तकते है हम उनके इंतज़ार में, साँसे भरते हैं उनके एक दीदार में, रात न कटती है न होता है सवेरा , जबसे दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा.
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए, वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए, कभी तो समझो मेरी खामोशी को, वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें.
instagram love Shayari
जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ, मेरी आंखें एक दस्तक दे देती है, दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते है, खुशी ये है वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं..
शाम के बाद मिलती है रात, हर बात में समाई हुई है तेरी याद, बहुत तनहा होती ये जिंदगी, अगर नहीं मिलता जो आपका साथ.
खाली खाली न यूँ दिल का मकां रह जाये तुम गम-ए-यार से कह दो, कि यहां रह जाये रूह भटकेगी तो बस तेरे लिये भटकेगी जिस्म का क्या भरोसा ये कहां रह जाये.
बन के अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में, इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नही, अगर याद रखना फितरत है आपकी, तो वादा है हम भी आपको कभी भुलायेंगे नही.
instagram love Shayari
मुस्कुराते पलकों पे सनम चले आते हैं, आप क्या जानो कहाँ से हमारे घूम आते हैं, आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं जहा किसी ने कहा था के ठेरों हम अभी आते हैं.
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है, हर दिल में छुपा एक एहसास है, आप से प्यार युही नही किया हमने क्या करे हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है.
ये आरजू नहीं की किसी को भुलाए हम, ना तमन्ना की किसी को रुलाए हम, पर दुआ है रब से इतनी की, जिसको जितना याद करते है उसको उतना याद आये हम.
उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम, उसके ग़मो को हंसीं से सजा रहे थे हम, जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी लो को हवा से बचा रहे थे हम.
instagram love Shayari
क्यों कोई अच्छा लगने लगता है आहिस्ता आहिस्ता, खुमार इश्क का चढ़ता है क्यों आहिस्ता आहिस्ता, सफर में ज़िन्दगी के लोग तो बहुत मिलते, दिल में बस जाता कोई शख्स क्यों अहिस्ता आहिस्ता.
हम जिनके दीवाने है वो गैरों के गुण गाते थे, हमने कहा आपके बिन जी ना सकेंगे, तो हंस के कहने लगे के जब हम ना थे तब भी तो जीते थे.
दोनों आखों मे अश्क दिया करते हैं हम अपनी नींद तेरे नाम किया करते है, जब भी पलक झपके तुम्हारी समझ लेना हम तुम्हे याद किया करते हैं.
उन्होंने अपना कभी बनाया ही नहीं, झूठा ही सही प्यार दिखाया ही नहीं, गलतियां अपनी हम मान भी जाते, पर क्या करें कसूर हमारा हमें बताया ही नहीं.
हर प्यार में एक एहसास होता है, हर काम का एक अंदाज होता है, जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर, हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है.