Love Status Desi Shayari Best Love

सुनो बाबु.. दिल बड़ा बेबस है,देखता सबको है.. मगर चाहता बस तुम्हे है !

[adsforwp id=”1235″]

एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था..बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !!

 

जब तुम मुझे अपना मानोगी तब तुम्हारे सारे दर्द भूल जाओगी !!

 

कौन कहता है की वक़्त बहुत तेज़ है,कभी किसी का इंतज़ार तो कर के देखो !!

 

सुनो न.. जब भी सांस ले रहा हु सिर्फ आप याद आ रहे हो,समझ नहीं आ रहा यादें रोकूँ या सांस !!

Love Status Desi Shayari Best Love

मुझे आदत नहीं,यूँ हर किसी पे मर मिटने की ||पर तुझे देख कर दिल ने, सोचने तक की मोहलत ना दी ||

 

एक सफ़र वो भी है.. जिसमे पाँव नहीं दिल तक जाते है !!

 

कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है..की फिर हर सांस से पहले बस उसी का ख्याल आता है !!

[adsforwp id=”1235″]

इंसान सब कुछ Copy Paste कर सकता है,सिवाए नसीब और किस्मत के !!

 

हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले ||यह सोच लेना भूलने से पहले, बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले ||

Love Status Desi Shayari Best Love

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने हमारे बारे में..वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों होती !!

 

 नसीब भी ना जाने कितना अजीब रिश्ता बना देता है..जिन्हें हम जानते तक नहीं.. उन्हें हमारी जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है !!

Best Love Status or Shayari

तुम मेरी जिद्द नहीं जो पूरी हो,तुम मेरी ख्वाइश हो जो जरूरी हो !! हर किसी को खुश करना, शायद हमारे बस मैं न हो,लेकिन किसी को हमारी वजह से दुःख न पहुंचे यह तोह, हमारे बस मैं है |

 

मुझे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस.. शादी के कार्ड परमेरा नाम तुम्हारे नाम के साथ चाहिए !! 

Love Status Desi Shayari Best Love

रखना मेरा ख्याल अब उम्र भर के लिए,लो मैंने अपने आपको तुम्हारे नाम कर दिया !!

[adsforwp id=”1235″]

गुनाह करके सजा से डरते हैं,जहर पी के दवा से डरते है || दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें, हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं ||

 

बस कोई उम्मीद दिला दो की तुम भी प्यार करते हो,फिर इंतज़ार तो हम पूरी लाइफ कर लेंगे !!

 

दूरियां बिलकुल भी मायने नहीं रखती,जब दो दिल एक दुसरे के लिए वफादार हो !!

Love Status Desi Shayari Best Love

तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे,तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे ||मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले, तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे ||

 

गालो के Dimple, जुल्फें, झुमके क्या चेहरा है..हाय दिल हार गए हम.. तुम्हे बेनकाब देख कर !!

 

सीधा सवाल था मेरा.. मोहब्बत क्या है तुम्हारे लिए?उसने तुम कह कर बोलती बंद कर दी मेरी !!

[adsforwp id=”1235″]

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,जब तुमसे दिल की बात होती है ||वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास, पर जब उनकी याद आती है तोह, मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.

 

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ || ना तुम समझ सको कयामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है |

 

जादू है उनकी हर एक बात मैं,याद बहुत आती है दिन और रात मैं || कल जब देखा था सपना मैने रात मैं, तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||