क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सैंटाक्लॉज आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।
सैंटाक्लॉज ने दी आवाज, एनी आओ,
पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।
बच्चो का दिन, तोहफों का दिन,
संता आयेगे कुछ तुम्हे देकर जायेगे,
भूल न जाना उन्हें शुक्रिया कहना,
यही सादगी आपको अच्छा बच्चा बनाएगी.
Christmas की बहुत Shubhkamnaye
लो आह गया क्रिसमस का त्योहार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
अब छाएगी खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो क्रिसमस मेरे यार…
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारो ने आसमा को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से सांताक्लॉस आया है…
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रस्ते,
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह….
क्रिसमस की शुभकामनाये….
क्रिसमस न कोई समय है और न कोई मौसम,
बल्कि ये एक मन की स्थिति है.
शांति और मंगल की भावना को संजोना,
दया से पूर्ण होना ही क्रिसमस की वास्तविक भावना है.
जब हम बच्चे थे तब हम उनके आभारी हुआ करते थे
जो क्रिसमस पर हमारे पैरों के लिए मोज़े देते थे.
तो भला हम मोजों के लिए पाँव देने पर भगवान् के आभारी क्यों नहीं हैं ?
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाए,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये.
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी ,
न रहे कोई सपना अधूरा ,
क्रिसमस दे आपको इतनी खुशिया,
की आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा …
Merry Christmas Wishes in Hindi,Whatsapp Status image facebook
दिल से मनाये क्रिसमस आप ,
मिले आपको सब का साथ ,
दिल में हो जो ख्वाइशें आपके,
पूरी हो जाये आज हाथों हाथ .
**Happy Merry Christmas 2018**
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी हैं,
और तारो ने आसमा को सजाया हैं,
लेकर तौहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है…
क्रिसमस आये बनके उजाला ,
खुल जाये आप की किस्मत का टाला ,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला …
खाना खाने को कोई साथी मिल जाये,
कोका कोला पिलाने का दोस्त को बहाना मिल जाये,
और जो समय समय पर दारु पिलाता है,
और उस दारु का बिल भी वही भरता है,
अपने लिए तो उस दिन वही संता क्लाउस है….
लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार…