Sad Shayari: मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने के लिए चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता बात करने का😭😭😭

Sad Shayari

हेलो दोस्तो आज मैं आपके लिए Sad Shayari लेकर आये है। मै उमीद करती हु की ये सभी Sad Shayari आपको बहुत पसंद आएंगे और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना नहीं भूलेंगे(Sad Shayari)

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने के लिए चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता बात करने का”

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा, तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी। वो प्यार है ही इतना प्यारा, ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

Read Also 

Sad Shayari
Sad Shayari

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने के लिए चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता बात करने का

Sad Shayari

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई, न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई, अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ, कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।

होले होले कोई याद आया करता है, कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है, उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं, जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।

अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है, अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है, हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर, लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।

Sad Shayari

मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था, एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था, एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी, और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है, अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।

इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है, ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।

कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर, वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर, हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां, अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।

Sad Shayari

हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए, एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए, इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है, हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।

हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये, होश तो था फिर भी मदहोश होते गये, उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था, न जाने क्यों हम उसके होते गये।

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही, किसी की खुशियों के खातिर चुप है, पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे, क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे, कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम, हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।

तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था, और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था, कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में, और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।

कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है, कोई था बहुत खास पर वो पास नही है, हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया, और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।

इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए, फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए, हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके, लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

Sad Shayari

जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है, तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है, कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है, और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।

गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते है, ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते है, जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो, ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है।

अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये है, अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये है, क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा, अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये है।

ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है, अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है, न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम, क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।

वो करते है मोहब्बत की बात, लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही, मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको, लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही।

वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है, जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।

Sad Shayari

{majaboor nahin karenge tumhen baat karane ke lie chaahat hotee to dil tumhaara bhee karata baat karane ka}

हर बात में आँसू बहाया नही करते, हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते, ये नमक का शहर है, इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।

हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे, हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे, जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे, पछताओगे बहुत क्योंकि, हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे।

उसे हमने बहुत चाहा था पर प न सके, उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके, आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर, लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।

Sad Shayari
Sad Shayari

Sad Shayari

जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते, बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते, ये बात सुन लो कान खोल कर, किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते।

चाहत इतनी थी की उनको दिखाई न गई, चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई, हम चाहते तो थे सारी दूरियां मिटाना, लेकिन दूरियां इतनी थी की मिटाई न गई।

हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी देदी, और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी देदी, मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी, लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी देदी।

Sad Shayari

जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो, जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो, कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं, जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।

जो पल बीत गये वो बापस आ नही सकते, सूखे फूलो को बापस खिला नही सकते, कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे, पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते।

हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना, न कोई हमसे कभी सवाल रखना, अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की, बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना।

कभी किसी को इतना सताया न करो, अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो, जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो, उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया न करो।

Sad Shayari

हमे तो सिर्फ जिंदगी से एक ही गिला है, क्यों हमे खुशियां न मिल सकी क्यों ये गम मिला है, हमने तो उनसे इश्क-ए-वफ़ा की थी, क्यों वफ़ा करने के बाद वेबफाई ही सिला है।

मुझे जिसने जिंदगी दी, वो मरता छोड़ गये, जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये, थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत, जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये।

मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे, अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे, आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो, और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे।

Sad Shayari

प्यार मोहब्बत तो सब करते है, इसको खोने से भी सब डरते है, हम तो न प्यार करते है न मोहब्बत करते है, हमतो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने को तरसते है।

हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे, हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे, वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके, और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे।

प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है, प्यार नही किया तो करके देखो, ये हर दर्द सहना सिखा देता है।

Sad Shayari

आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये, हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये, पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे, पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।

वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है, ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है, उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं, मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।

इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते, अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते, उनके जाने के बाद यही गम रहेगा, के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।

Sad Shayari

अब तो हमे उदास रहना भी अच्छा लगता है, किसी के पास न होना भी अच्छा लगता है, अब मैं दूर हूँ तो मुझे कोई फर्क नही पड़ता, क्योंकि मुझे किसी की यादो में आना भी अच्छा लगता है।

किसी से प्यार करना आसान नही होता है, किसी को पा लेना ही प्यार का नाम नही होता है, किसी के इंतज़ार में मुद्दते बीत जाती है, क्योंकि ये पल दो पल का काम नही होता है।

अगर कोई खता हो गई हो तो सजा बता दो, क्यों है इतना दर्द बस इसकी वजह बता दो, भले ही देर हो गई हो तुम्हे याद करने में, लेकिन तुम्हे भूल जायेंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।

क्यों अनजाने में हम अपना दिल गवां बैठे, क्यों प्यार में हम धोखा खा बैठे, उनसे हम अब क्या शिकवा करे क्योंकि गलती हमारी ही थी, क्यों हम वेदिल इंसान से दिल लगा बैठे।

जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके, और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।