दर्द दो तरह के होते हैं;एक दर्द आपको दर्द देता हैं;और दूसरा दर्द,आपको बदल देता हैं।
काश एक दिन ऐसा भी आए;वक़्त का पल पल थम जाए; सामने बस तुम ही रहो; और उमर गुज़र जाए।
उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं;उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं; वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी; क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं।
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे;
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे;
आदत सी पड़ गयी, तुम्हे याद करने की;
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे।
उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं;आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं; झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं, और सच कहूँ, तो आपकी यादो के सिवा कुछ भी नहीँ।
Hindi Shayari |
मुस्कान ना खोना अपनी तुम्हारे साथ रहूंगा,मत सोचना दूर हूं तुझसे आस पास रहूंगा, इस मतलबी दुनिया से मै भले ही दूर हो जाऊ,
पर मै हमेशा बन के तुम्हारी आस रहूंगा।
तेरी वफा के गम ने मुझे कभी हसने नहीं दिया,इस दुनिया ने कभी मुझे रोने नहीं दिया, टूट कर जब मैंने रात पनाह मांगी, वहां भी तेरी याद ने मुझे रोने नहीं दिया।
मिटा कर दूरियों को दिल मे प्यार रखना,प्यार का ये रिश्ता यूँ ही बरकरार रखना, अगर किस्मत से हम आपसे बिछड़ भी जाएं, तो हमारा इंतज़ार आंखों में सजाएं रखना।
बारिश का मौसम तेरी याद दिलाता है,फिर दिल पर दुख का समा छा जाता है, याद कर के ही तुझे ये दिन गुजरता है, तेरे ही ख्याल में ये दिल सारी रात जागता है।
हम से हमको ही चुरा के ले गए,दिल से हमारे सारे अरमान ले गए, ना करना कभी किसी से प्यार, जो कहते थे अपना वो हमारी ही जान ले गए।
Shayari Photo |
तुझसे बिछड़ने के बाद कभी खुश ना हो पाया मै, तेरी यादों को दिल से ना मिटा पाया मै, करना तो चाहता था बहुत कुछ अपने लिए, फ़ुरसत ना निकाल पाया अपने लिए मै।
तुझसे बिछड़ने के बाद कभी खुश ना हो पाया मै,तेरी यादों को दिल से ना मिटा पाया मै, करना तो चाहता था बहुत कुछ अपने लिए,
फ़ुरसत ना निकाल पाया अपने लिए मै।
तेरे जाने के गम में रो कर रात गुजरती है,आखिर क्यों तूने मुझे धोखा दिया,
तेरे बिना जिंदगी अब अधूरी सी लगती है,
किस लिए तूने मुझे अकेला छोड़ दिया।
सांस लेने से तेरी याद आती है,सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है, कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै, ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है।
सच जान लो अलग होने से पहले,सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले, सोच लेना मुझे भुलने से पहले, रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले।
Dosti Shayari |
जानने की कोशिश की थी तुमको, तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया, गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था, जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया।
दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसने खुशियों से भरी जन्नत बना दिया खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकार मेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया
माना कि तू नहीं है मेरे सामने पर तू मेरे दिल में बसता हैं मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है और हर सुख में मेरे साथ हसता है
आती है तेरी याद अंधेरे की तरह,उदास करती है मुझे गम की तरह, मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है, जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह।
अकेला छोड़ कर मुझे तुम तनहा कर गए,अधूरा सा मेरा हर लम्हा कर गए, प्यार क्यों किया मुझसे अगर निभाना ना था, बस जिंदा है अब ये शरीर,मेरे जज्बात मर गए।
शायरी हिंदी मे |
इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके, नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना, लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके।
याद बन कर मुझे सताओ ना तुम इस तरह,तेरी याद में मेरा रो रो कर बुरा हाल है, बस एक बार मेरी ज़िन्दगी में वापस आ जाओ, मेरे दिल में बस अब तेरा ही ख्याल है।
लोग कहते है कि सिर्फ नफ़रत में दर्द होता है,कभी गौर करो तो प्यार भी रुलाता है, झूठे प्यार का दिलासा भी मिलता है ज़िन्दगी में,
और कभी कभी प्यार का एहसास भी रुलाता है।
प्यार का एहसास तुझे दिला ना सका,मोहब्बत का फूल मै खिला ना सका, लेकिन तुमने भी मेरे प्यार में बेवफाई की, पर आज भी तुझे मै भुला ना सका।
तेरे प्यार के दर्द में रात भर नहीं सोते है,ये नैना तेरी याद में हर पल रोते है, आंखे बंद भी नहीं कर सकता हूं मै अपनी, बंद करके भी ये नैना तेरे ही ख्वाबों में खोते है।
Sad Shayari Hindi |
नींद रातों की उड़ चुकी है मेरी,सो जाऊ तो तेरा सपना आता है, तुझे पाना चाहता हूं लेकिन डर लगता है, धोखा खा ना लेना फिर से ये दिल कहता है।
तुझको जाता देख कर दिल घबरा जाता था,तुझे देख कर कभी कभी ये शर्मा जाता था, लेकिन वो प्यार रहा ना वो शर्म रही, जब तेरी याद में मै रो कर रात गुजारता था।
प्यार था तुमसे चाहत भी थी,तुमसे की हुई शरारत भी थी, लेकिन शायद तुम ही मुझे समझ नहीं पाए, मोहब्बत थी लेकिन जाहिर ना किया शराफत थी मेरी।
तुझे चाहा भी था तुझे पाना भी था,तेरे साथ खुशी का गीत गाना भी था, लेकिन तुमने मुझे कुछ इस तरह धोखा दिया, फिर टूटे हुए दिल को समझाना भी था।
जब कहा था तुमने हमारे सपने सच होंगे,तब यकीन था तुम पर रब से भी ज्यादा, लेकिन अब विश्वास चूर चूर हो गया है मेरा शायद तुमने अधूरा छोड़ दिया अपना वादा।
Very Sad Shayari |
तुझे पाने की कोशिश की बहुत मैने,लेकिन शायद मेरी कोशिश में कमी रह गई, वो कहते थे तुमको कभी दुख ना देंगे, उनके नाम की मेरी आंखो में नमी रह गई।
उसे पाया नहीं लेकिन उसको खोना भी नहीं है, उसके बगैर आंसू लेकर रोना भी नहीं है, प्यार का रुख नफ़रत में कुछ इस कदर बदला, अब सोचते है कि उसका कभी होना भी नहीं है।
कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे, आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए, जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।
दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको,जब अपनों का साथ अचानक छूट जाता है, कुछ कर नहीं पाता कुछ कह नहीं पाता, हर बार ये दिल अकेला रह जाता है।
तेरी याद आई तो थोड़ा उदास हो जाऊंगा, ज़िन्दगी से फिर एक बार निराश हो जाऊंगा,
कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा, तेरी ख़ुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा।
Sad Shayari |
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे!!
तकलीफ ये नही के किस्मत ने मुझे धोखा दिया,मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नहीं!!
तोड़ दिया इन कंपनी वालो ने ख़्वाब तुझे पाने का,कहते है तेरा नंबर भी मेरी पहुंच से बाहर है!!
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊँ तो मुहँ फेर लेना तुम,पुराना इश्क़ हूँ, फिर उभरा तो कयामत होगी!!
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी,और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ!!
Shayari Hindi 2019 |
अगर तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता,तुम्हे खोया है तो, यकीनन कहानी लम्बी चलेगी!!
काश के वो लोट आये मुझसे ये कहने,कि तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले!!
जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों,दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो!!
किस दर्द को लिखते हो इतना डूबकर,एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर!!
निकाल दिया उसने हमें अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह, ना लिखने के काबिल छोड़ा, ना जलने के!!
हिंदी शायरी प्यार |
वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी,वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया!
बिखरी किताबें भीगे पलक और ये तन्हाई,कहूँ कैसे कि मिला मुहब्बत में कुछ भी नहीं!!
बहुत भीड है मोहब्बत के इस शेहेर मेंएक बार जो बिछडा वापस नहीं मिलता
Shayari Hindi Dil ko Chu jane wali or status
उपर वाला भी अपना आशिक हैइसिलीऐ तो किसिका होने नहि देता
मत पूछ कि क्या रंग है मेरा तेरे आगेतू देख की क्या रंग है तेरा मेरे आगे
मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया करतूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली
Gajab Shayari |
काश ! के वो लोट आये मुझसे ये कहने , कि तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले !
मुझे छोड़कर वो जिस शख्स के पास गयी, बराबरी का भी होता तो सब्र आ जाता।।
क्या इतने दूर निकल आये हैं हम, कि तेरे ख्यालों में भी नही आते ??
जिनसे बेतहाशा मोहब्बत हो उनसे नाराज़गी का ताल्लुक बहुत गहरा होता है यारों
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह..
शानदार शायरी हिंदी |
नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा, जा इजाजत है ज़माना आजमा ले !
हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत, ये आखरी गलती जरा सोच समझकर करना…
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ,आज ज़रा वक़्त पर आना ” मेहमान-ए-ख़ास ”” हो तुम…
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ..!!!
जिनको साथ नहीं देना होता वो अक्सर रूठ जाया करते हैं
शायरी महोब्बत |
आज सोचा कि…. कुछ तेरे सिवा सोचूँ ..!!! .अभी तक इसी सोच में हूँ कि क्या सोचूँ ..!!
कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता , बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए।
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया..हम दोस्ती निभाते रहे…..और उसे इश्क हो गया..
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए
वो आज करती है नज़र अंदाज़ तो बुरा न मान,टूट कर चाहने वालों को रुलाना रिवाज है दुनिया का।
हिंदी शायरी लिखा हुआ |
लब ये कहते हैं, चलो अब मुस्कुराया जाये,सोचती हैं आँखे, दिल से दगा कैसे किया जाये।
हकीकत कुछ और ही होती है,हर गुमसुम इंसान पागल नही होता।
ग़म हूँ, दर्द हूँ, साज़ हूँ, या आवाज़ हूँ,बस जो भी हूँ तुम बिन बहुत उदास हूँ।
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।
सपना बनकर ही रह गया, सपना तुम्हें पाने का 😢😢
Shayari 2019 |
अँधेरा था ज़िन्दगी में और कुछ ख़ास नहीं, जिसे हमने उजाला समझा उसे मेरा एहसास ही नहीं 😟💔😢
एक पल में हम वहाँ से निकाल दिए गए जहाँ बसने में ज़माने लगे 😢😢
तुम हो की कुछ कहते नहीं और एक तुम्हारी यादें है जो चुप बैठती नहीं 😟😢😟
लफज़ रुक जाते हैं ज़ुबान पर आकर शायद ये भी लिहाज़ करते है मेरी मजबूरी का 😢😢
जो कहते थे तुझसे बिछड़ने के बाद वीरान हो जाएगी ज़िन्दगी आज पूरे शहर में उन्हीं का घर सबसे रोशन मिला 😟😟
Shayri IN Hindi |
मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं ये तो उसे मिलती है जिसे इसकी कदर नहीं होती 💔
दर्द जब जूनून बन जाए तो मुश्किलों भरी मंज़िल भी इंसान पा जाता है 😟💔
दिखावा करने से मोहब्बत नहीं बढ़ती, मोहब्बत तो वो भी करते है जो इज़हार नहीं करते 💔😢
जब हमें मिलना ही नहीं था तो हम मिले क्यों ?💔 💔
please मुझे बता दो तुम्हें वफ़ा करनी नहीं आती या तुमसे की नहीं जाती 😟😢
तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ तुम तो वो सबक हो जो मुझे प्यार में मिला 😟💔😢