जरा सा फ़ासला जानबूझ कर रखती हूँ,,,
तुझमे घुल जाऊँ तो मुझमे मेरा क्या रहेगा !!
इक दिन भी तुझसे गुफ्तगूं न हो तो टूटने लगता हूँ मैं,
एक अरसा गुज़रा है तेरी बातों का नशा करते हुए..!!
रुक जाती है नजर एक हद के बाद,
दिल करता है जहाँ तुम हो वहाँ तक देखूँ..
क्यूँ तेरा ख़्वाब पकड़ के जीना चाहे मन ,
क्या इश्क़ में कोई और ज़मानत बाक़ी है।।
सच ही कहा था किसी ने तनहा जीना सीख..
मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ जाती है..
जिनमें खो कर हम ख़ुद को भी भूल गए हैं क्या हमको भी उन आँखों ने ढूँडा होगा..
तेरे गुरूर को देख के तेरी तमन्ना भी छोड़ दी हमने,
ज़रा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुझे हमारी तरह..
तेरे दिल में मेरे लिये एक कोना भी हो ग़र,
मेरी सांसों के लिये बस इतना ही काफी है..!
वो रूह में उतर जाये तो पा ले मुझको…
इश्क़ के सौदे मैं जिस्म नहीं तौले जाते..!!
कुछ तो है तेरा मुझ में…. कहीं फुर्सत मिले….तो आके ढूंढ लेना कभी..काश हम भी सुन पाते—–
—–सुना है——-
तेरी धड़कनें मेरा नाम लेती है .
बिना कुछ कहे बिना कुछ सुने बस रूठ के चल दिए.. ये जानते हुए कि हमें मनाना नहीं आता..
मैं अक्सर अपने दिल के जज़्बात लिख देती हूँ उन पे..
तू मेरे अशकों के गिरने से पहले पढ़ लेना..
मालुम था कुछ नहीं होगा हासिल लेकिन..
वो इश्क ही क्या जिसमें खुद को ना गँवाया जाए..!!
Status On Sad Mood In Hindi Girl Or Boy
प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम..
कौन कहता है की सिर्फ चोट ही दर्द देता हैअसली दर्द मुझे तब होता है
जब तू online आके भी reply नहीं देती
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकीऔरहम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं..!!
तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे,
वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे..।
फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार उजड़ जाते है,
कब्रें जितनी भी सजा लो पर..
कोई ज़िंदा नहीं होता ..
उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना..जो हमने साथ बिताये थे.. क्यों की..
हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं !
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी,
आज ज़रा वक़्त पर आना ‘मेहमान-ए-ख़ास’ हो तुम..!!
मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर,
वो अपनी शोहरत मे हमे भूल गया !
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,कभी वो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते !!
तुमसे बिछड़े तो मालुम हुवा की मौत भी कोई चीज़ हे,
ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी..मेहफिल में गुजार आये ।
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ ..!!
कुछ कदमों के फासले थे, हम दोनों के दरमीयान,उन्हें जमाने ने रोक़ लिया, और हमने अपने आपको..!!