True WhatsApp Status
देखी जो सूरत आपकी ये दिल बेचारा मचल गया, रखना हिफ़ाज़त से अपनी अदा को, अदा पे आपकी ये दिल घायल हो गया।
इश्क़ में कोई खोज नहीं होती, यह हर किसी से हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना, क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती..!!
आप की यही बात हमको बेकरार करती है, आप मन की बात दिल मे छिपाके क्यो रखते हो. मूज़े पता हे की आपको हमसे ही प्यार है तो, आप हमसे प्यार का इज़हार क्यो नही करते हो।
आँखो की गहराई को समज़ नही सकते, होंटो से कुछ कह नही सकते. कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की, तुम्ही हो जिसके बागेर हम रह नही सकते।
हम ने जब कभी भी खुशी महसूस की, हर कदम पे आप की कमी महसूस की. दूर रह कर भी आप की चाहत कम ना हुई, यह बात हम ने दिल से महसूस की।
एक शमा अंधेरे में जलाए रखना सुबह होने को है माहौल बनाए रखना कौन जाने वो किस गली से गुज़रें हर गली को फूलों से सजाए रखना।
होते अगर पास तो कोई शरारत करते, लेकर तुम्हे वाहो में मोहब्बत करते. देखते तेरी आँखो में नींद का खुमार, अपनी खोई हुई नींदो की शिकायत करते।
आपके बगैर हम जीना भूल जाते हे, हमारे दिल के दर्द को सीना भूल जाते हे, आप मेरी ज़िंदगी मे बहोत प्यारे हो, ये बात हम आपसे कहेना भूल जाते हे।
इन आँखो मे कोई चहेरा नज़र आता है, आज उस वीरानी जगह पर कोई साया नज़र आता है. कभी कभी ये आँखे इस कदर नम हो जाती है, की जब मूझे वो अपनी मुलाकात का ख़याल आता है।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती हैं, एक पल की भी जुदाई मुद्दत सी लगती हैं, पहले नही सोचा था अब सोचने लगे हैं, जिंदगी मे हर पल तेरी जररूरत सी लगती हैं।
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते, रिश्तां क्या है आपसे समज़ा नही सकते, आप हमारे लिए इतने खास हो, अगर आप हो उदास तो हम मुस्कुरा नही सकते।
एक सपने की तरह तुझे सज़ा के रखूं, चाँदनी रात की नज़रों से छूपा के रखूं, मेरी तक़दीर में तुम्हारा साथ नही, वरना सारी उमर तुझे अपना बना के रखूं।
खूबसूरत सा कोई पल एक किस्सा बनजता है, ना जाने कब कोई ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है, ज़िंदगी मैं कुछ लोग ऐसे भी मिलते है, जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बनजता है।
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे, ज़िंदगी में जो कभी ना तन्हा करे, जान बन के उतर जाएगा उसकी रूह में, जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे।
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती, काश आपसे मुलाकात हमारी ना होती, सपनो में ही देख लेते हम आपको, तो आज मिलनी की इतनी बेकरारी ना होती।
एक साथ तेरा पाने को हम दुआ माँगते है, एक तुझसे मुलाक़ात का हम सपना सजाते है, जाने कितनी चाहत है तुझसे जाने जा ये खुद को समझकर भी नही समज पाते है।
फूल खिलते है बहारों का समा होता है, ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवान होता है, दिल की बातों को होठों से नही कहते, यह फसाना तो निगाहों से बयान होता है।
तेरी आँखों से काश कोई इशारा तो होता, कुछ ही सही एक जीने का सहारा तो होता, तोड़ देते दुनिया की हदों को हम, इक बार तूने मोहब्बत से पुकारा तो होता।
अगर ज़िंदगी मे जुदाई ना होती, तो कभी किसी की याद आई ना होती, साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद रिश्तों मे यह गहराई ना होती।
ये हवा आपकी हँसी की खबर देती है, मेरे दिल को ख़ुशी से भर देती है, खुदा सलामत रखे आपकी हँसी को, क्यूकी आपकी खुशी हमें ज़िंदगी देती है।
ट्रू व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी
लबो पे गीत तो आँखो मे ख्वाब रखते थे, कभी किताबो मे हम भी गुलाब रखते थे, कभी किसी का जो होता था इंतेज़ार हमे, बड़ा ही शाम ओ सहर का हिसाब रखते थे।
एक प्यारी सी कली थी जो फूल बन गयी, एक नन्ही सी मुस्कान थी जो हसी बन गयी, ये छोटी छोटी सी मुलाकात अब तो प्यार बन गयी, और आपका हर पल साथ तो जैसे बहार बन गयी।
बनके अजनबी मिले थे ज़िंदगी के सफ़र में, इन यादों के लम्हों को मिटाएँगे नही, अगर याद रखना फ़ितरत है आपकी, तो वादा है हम भी आपको भुलाएँगे नही।
मुझे किसी से मुहब्बत नही सिवा तेरे, मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे, मेरी नज़र को थी तलाश जिसकी बरसो से, किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे, जो मेरे दिल मेरी ज़िंदगी से खेल सके किसी को इतनी इजाज़त नही सिवा तेरे।
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है, हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है, दीवाने ही तो है हम तेरे, जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है।
कोई पल ऐसा नही जिसमे आपकी याद ना आए, कोई दिन ऐसा नही जिसमे हम आपको ना बुलाएँ, वो हमारा सबसे अच्छा दिन होगा, जिसमे आप हमसे मिलने को आए।
जानते हो फिर भी अंजान बनते हो, इस तरहा हमें परेशान करते हो, पूछते हो तुम्हे क्या पसंद है, जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो।
मेरी हर एक धड़कन आप के लिए है, मेरी हर एक मुस्कुराहट आप के लिए है, आप के अदा मेरे दिलको चुराने के लिए है, अब तो मेरी ये ज़िंदगी भी आप के लिए है।
मुस्कान बन जाता है कोई, दिल की धड़कन बन जाता है कोई, कैसे जिए एक पल भी उन के बिन, जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई।
तू साथ मेरे है, तू पास मेरे है, जानता हू मैं ये दिन सुनहरे हैं, इस दिल की खातिर तू पास है मेरे, जाने क्या क्या इस दिल में अरमान तेरे हैं।
राज़ दिल का दिल में छुपाते है वो, सामने आते ही नज़र झुकाते है वो, बात करते नही, या होती नही, पर शूकर है जब भी मिलते है मुस्कुराते है वो।
जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया, जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया , सोचा याद कर लू किसी और को, मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया।
जादू है उसकी हर एक बात मे, याद बहुत आती है दिन और रात मे, कल जब देखा था मैने सपना रात मे, तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे ।
कुछ ख़याल ऐसे ही मेरे दिल मे आते जाते हैं, कुछ उनकी यादों मे डूबके हम मुस्कुराते हैं, कभी खो जाते हैं हम उनकी तस्वीर मे, और कभी उन्ही के नाम से खुशी के गीत गाते हैं।
उपर आसमान से टूटा तारा, उससे देखकर मैने रब को पुकारा, रखे वो सलामत आपको हमेशा, टूटे ना कभी ये प्यारा रिश्ता हमारा।
देखा है मैने भी कई खूबसूरत चेहरा, उन चेहरो मे कुछ खास लगता है एक चेहरा, कभी कुछ जाना पहचाना सा, कभी यू ही अनजाना सा लगता है वो चेहरा।
True Whatsapp Status Two line
ख्वाबों में आते हो तुम, यादों में आते हो तुम, जहाँ में जौ जहाँ में देखु मुझे नज़र आते हो तुम।
आँखों में ना हमको ढूँड़ो सनम दिल में हम बस जाएँगे! तमन्ना है अगर मिलने की तो बंद आँखों में भी हम नज़र आएँगे!
आप हम पर मत किया करो इतना शक, आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।
हमे तुम से मोहब्बत है, बेशक़ इम्तहान ले लो, चाहे तो दिल ले लो, चाहे जान ले लो।
मेरी खामोशी मेरी आदत है, इन दूरियों में भी मेरी चाहत है, मेरी ज़िंदगी अगर खूबसूरत है, तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही, खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए, ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!
हर बार सम्हाल लूँगा गिरो तुम चाहो जितनी बार, बस इल्तजा एक ही है कि मेरी नज़रों से ना गिरना।
याद है मुझे मेरी हर एक गलती, एक तो मोहब्बत कर ली, दुसरी तुमसे कर ली, तिसरी बेपनाह कर ली।
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे।
गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ, वाह रे मुहोब्बत ! तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां।
तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए, अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता।
मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा, मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हालात मेरा।
वो अक्सर देता है मुझे मिसाल परिंदों की, साफ़-साफ़ नहीं कहता के मेरा शहर छोड़ दो।